हरिद्वार । चमगादड़ टापू में आग लगने से पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण गैस से भरा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बा मुश्किलआग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम चमगादड़ टापू पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने आसपास की पांच झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान झोपड़ी में रखे एक सिलेंडर में आग लगने के कारण सिलेंडर फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।