सरकारी महकमों में फैला भ्रष्टाचार किस कदर हावी है कि कई बार रिश्वत लेते गिरफ्तारी के मामले सामने आने के बाद भी कई सरकारी मुलाजिम भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया, जहां नगर निगम के जेई को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार नगर निगम हल्द्वानी के पथ प्रकाश अनुभाग के जेई ने स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी से उसके रखरखाव के एवज में होने वाले भुगतान के लिए एनओसी लेटर जारी करने पर रिश्वत 25 हजार रूपए की मांगी थी। फिलहाल विजिलेंस की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।


