मोदी विचार मंच की प्रदेश अध्यक्ष शगुफ्ता खान ने ली जनशक्ति पार्टी की सदस्यता

हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के उदेश्यों को बताया। इस अवसर पर भाजपा की पूर्व प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा व वर्तमान में मोदी विचार मंच की प्रदेश अध्यक्ष शगुफ्ता खान ने अपनी पूरी टीम के साथ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आजाद अली ने कहा कि शगुफ्ता खान और उनकी टीम के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी के संघर्ष को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। हमारी पार्टी पूर्ण रूप से धर्म निरपेक्ष पार्टी है। यहां पर सभी धर्म के लोगों का सम्मान और काम करने का अवसर मिलता है। जनता भाजपा और कांग्रेस से पीडि़त हैं तथा वह बदलाव चाहती हैं। जन अधिकार पार्टी तीसरा विकल्प बन जनता की समस्याओं का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो तीन महीनों में और भी कई प्रदेशों में अपना संगठन का विस्तार करेंगी।


आजाद अली ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी। जिसके तहत हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल में मजबूत प्रत्याशी उतारेगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है, पर स्थिति यह हो गई कि देश की जनता को इनके नेताओं से अपनी बेटी बचानी पड़ रही है और शिक्षा का तो सत्यानाश कर दिया है।
जन अधिकार पार्टी में शामिल हुई शगुफ्ता खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली के नेतृत्व और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की विचारधारा समाज के हर वर्ग को न्याय, सम्मान और समान अवसर प्रदान करेगी। जन अधिकार पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुँचाना है, और इस दिशा में पार्टी निरंतर कार्य कर रही है।


इस अवसर पर प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी, शगुफ्ता खान, जिला अध्यक्ष अलीम अंसारी, फैजान अंसारी, प्रवीण खातून, अंकित कुमार, पवन कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *