हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने विजीलेंस टीम द्वारा पीआरडी जवान के रिश्वत लेते पकड़े जाने और दरोगा पंकज के वहां से भागे जाने पर दरोगा पंकज को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ सदर निहारिका सेमवाल को सौंपी है। वहीं विजीलेंस की टीम दरोगा पंकज की तलाश में जुटी है।
बता दें कि बीते दिनों विजीलेंस की टीम ने बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी में एक पीडि़त की शिकायत पर छापेमारी की थी। जिसके चलते टीम ने पीआरडी जवान सुरेन्द्र को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था। जबकि मुख्य आरोपित दरोगा पंकज कुमार मौके से भागने में कामयाब रहा था। इसी के चलते एसएसपी प्रमेंन्द्र डोभाल ने दरोगा को निलंबित करते हुए मामले की जांच सीओ सदर निहारिका सेमवाल को सौंपी है।


