विद्यालयों का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का किया लोकार्पण

हरिद्वार। हैलोनिक्स टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आदर्श युवा समिति द्वारा विकास खंड बहादराबाद में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीतापुर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंडीघाट में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय में सौंदर्यीकरण, हैंडवॉश यूनिट के साथ पेयजल स्टेशन, शौचालय ब्लॉक जिसमें बालक बालिकाओं के लिये अलग-अलग शौचालय व बालकों के लिए यूरिनल का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त, शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु विद्यालय परिसर में बाल-अनुकूल शिक्षण पेंटिंग (बाला पेन्टिंग) एवं शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की भी व्यवस्था की गई। इसका लोकार्पण राकेश जुत्शी प्रबंध निदेशक हैलोनिक्स टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, श्रीमती राशी अग्रवाल मुख्य मानव संसाधन अधिकारी ने किया।


इस अवसर पर राकेश जुत्शी ने कहाकि हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी शिक्षा और सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए समाज के विकास में योगदान देने के लिए संकल्पित है। हम आशा करते हैं कि यह पहल बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।


श्रीमती राशी अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता और शिक्षण सुविधा बढ़ाने से विद्यार्थियों का सीखने का अनुभव बेहतर होगा। हमारा प्रयास है कि बच्चों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण मिले।


जितेंद्र दास ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाते हुए हमने यह कार्य किया है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने कहाकि हम इस परियोजना का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए हमारा सहयोग आगे भी जारी रहेगा। हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शिक्षा के विकास हेतु किए गए इस सराहनीय प्रयास से क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुसज्जित शैक्षिक वातावरण प्राप्त होगा, जिससे उनके समग्र विकास में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मनमोहन गुसांई एंव श्रीमति संध्या त्रिपाठी, स्कूल का स्टाफ, दोनों विद्यालयों के बच्चे व आदर्श युवा समिति से अंग्रेज सिंह, नितिन बडोनी, अनमोल सिंह, विनिता मेहता, रेखा रानी, सुनिता, धीरज, राहुल, रंजन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *