हरिद्वार। मोह माया से दूर रहने का उपदेश देने वाली कथित कथा वाचक और बाबा के बीच चर्चे आजकल आम हैं। बताया जाता है कि भगवान के अलावा किसी और से प्रेम न करने का उपदेश देने वाले बाबा और कथित साध्वी खुद ही एक-दूसरे के प्रेम का शिकार हो गए। वैसे जहां बाबा जवान और खूबसूरत है। वहीं कथित साध्वी भी खूबसूरती में बाबा से कम नहीं है। बताते हैं कि कथा कहते-कहते ही दोनों के बीच ईलू-ईलू हो गया।
सूत्र बताते हैं कि बाबा कुछ समय पूर्व सप्तऋषि क्षेत्र में साध्वी के साथ कार में देर रात्रि पकड़े भी गए थे। हालांकि थाने पहुंचने से पूर्व ही मामले को निपटा लिया गया। उस समय भी दोनों के पकड़े जाने को लेकर काफी चर्चे हुए थे।
उसके बाद भी दोनों के बीच नजदीकियां कम नहीं हुईं। हालांकि बाबा का हरिद्वार में आश्रम है और साध्वी अन्य प्रदेश में निवास करती है। किन्तु जब भी साध्वी हरिद्वार की ओर रूख करती है तो बाबा के आश्रम में ही उनका आश्रय स्थल होता है।
सूत्रों की माने तो हाल ही में साध्वी ने बाबा को गिफ्ट में मंहगी घटी भेंट की है। जिस कंपनी की घड़ी गिफ्ट की गई है, उसकी शुरूआती कीमत 50 हजार से शुरू होती है और घड़ी का जो मॉडल भेंट किया गया है उसकी कीमत 90 हजार रुपये बतायी गई है। वैसे प्रेम के आगे 90 हजार कोई बड़ी बात नहीं है।