पुलिस ने हनी ट्रैप से ब्लैकमेलिंग कर धन वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के महिला समेत 3 सदस्यों गिरफ्तार किया है। पीडि़त की शिकायत पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबरों की जांच की। जांच के दौरान दर्जनों सीसीटीवी खंगाले गए। तब जाकर एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद 3 अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा कोतवाली पुलिस को हनी ट्रैप के माध्यम से ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूल करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एक पीडि़त व्यक्ति ने 23 मई 2025 को खटीमा कोतवाली पुलिस को ब्लैकमेलिंग कर डेढ़ लाख रुपए सहित अन्य सामान वसूली की शिकायत दी थी। पीडि़त के अनुसार एक महिला उसे बहला फुसला कर अज्ञात स्थान पर ले गई। वहां पर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर पैसे और अन्य समान की वसूली की गई।
खटीमा कोतवाली पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने पुलिस टीमों का गठन किया। इस दौरान जांच करते हुए इलाके में लगे 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। पीडि़त द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की जांच के बाद एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए। इन लोगों को 1 जून 2025 को नानकमत्ता गला बाग मच्छी झाला इलाके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा निवासी भड़ा भुडिया थाना खटीमा, गुरदयाल सिंह उर्फ बग्गी निवासी बिडोरा मझोला थाना नानकमत्ता और एक महिला निवासी भड़ा भुडिया थाना खटीमा शामिल है। इनके पास से पुलिस टीम ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन व 1300 रुपए नकद बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में गैंग के तीन अन्य सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं। इन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
खटीमा कोतवाल ने बताया कि इस गैंग के आपराधिक इतिहास को खंगालने पर जानकारी मिली कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ खटीमा नानकमत्ता व सितारगंज थाने में आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, अनैतिक देह व्यापार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पूर्व में दर्ज है। फिलहाल आरोपियों के मोबाइल से विभिन्न लोगों के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में अभी तक ब्लैकमेलिंग के चार अन्य मामले भी सामने आए हैं। गैंग के सदस्य, लोगों को महिलाओं के माध्यम से बहला फुसला कर मोबाइल के माध्यम से उनके आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे। इसके बाद लोक लाज, सामाजिक प्रतिष्ठा का भय दिखाकर ब्लैकमेलिंग कर धन की वसूली करते थे।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ खटीमा कोतवाली में पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।