पैसों की लेनदेन के चलते साथियों के साथ मिलकर झोंका था फायर
हरिद्वार। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 30 जून को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में कुछ वाहन सवार लोगों ने आपस में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। फायरिंग होने से क्षेत्र में हडकंप मच गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर वाहन स्वामियों के विरुद्ध निपुल उर्फ छोटा आदि 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान वाहनों पर लगे फायर व फॉरेंसिक टीम द्वारा बरामद किए राउंड के आधार पर मुकदमे में धारा 307 की बढ़ोतरी की गई।
घटना का मुख्य आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है जो की पूर्व में कहीं आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम ने मामले में फरार चल रहे आरोपित थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी निपुल उर्फ छोटा निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


