हरिद्वार। नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गठित एएनटीएफ की टीम हरिद्वार ने कलियर क्षेत्र के ग्राम बेडपुर स्थित साहजीपीर तिराहा से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से 21 किलो गांजा बरामद किया। पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपये बतायी गयी है।
जानकारी के मुताबिक एएनटीएफ की टीम चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान टीम ने एक आरोपित साबिर हुसैन पुत्र औसाब नबी उर्फ मुन्ना खघन निवासी गली न. 2 विजयनगर सुदामापुरी गाजियाबाद, थाना विजयनगर, गाजियाबाद उप्र को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इससे पूर्व भी दो बार एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बरामद गांजा के बारे में उसने बताया कि वह गांजे की खेप दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था, जिसे बेडपुर कलियर निवासी महिला को सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस संज्ञान में आए वांछित पुरुष और महिला कि तलाश में जुटी है।