युवा भारत साधु समाज ने बिरला घाट पर चलाया गंगा सफाई अभियान

मां गंगा को स्वच्छ, अविरल बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य: महंत शिवम
हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज द्वारा ललतारौ पुल समीप बिरला घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संतों ने अवशिष्ट पदार्थ, प्लास्टिक एवं पुराने वस्त्र आदि निकाल कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।


युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् महाराज ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा युगो युगो से अविरल बहकर प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है। मां गंगा की अविरलता व स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हम सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार गंगा सफाई अभियान चलाकर मां गंगा को स्वच्छ रखना चाहिए। करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की आस्था का प्रतीक मां गंगा मोक्षदायिनी है।


महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री एवं महंत सुतिक्षण मुनि महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार के अवशिष्ट पदार्थ, पुराने कपड़े अथवा प्लास्टिक गंगा में प्रवाहित नहीं करनी चाहिए। राजा भगीरथ के कठोर तप से मां गंगा मानव जाति के कल्याण के लिए धरती पर अवतरित हुई। इस महत्व को समझते हुए सभी को मां गंगा की स्वच्छता में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए।


महंत श्रवण मुनी एवं महंत कृष्णानंद महाराज ने कहा कि मां गंगा सनातन संस्कृति की पहचान है। जिसका मानव जीवन में विशेष महत्व है। सामाजिक संस्थाओं को श्रमदान कर गंगा सफाई के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मंहत दिनेश दास, महंत सीताराम दास, महंत कन्हैया दास, महंत गोविंद दास, स्वामी गगनदेव गिरी, राजेश रस्तोगी, सतनारायण शर्मा, नेपाल हिंदू विद्यार्थी संघ से शेखर शर्मा, नरेंद्र राज शर्मा, लोकराज जोशी, लोकराज शर्मा चूड़ामणि, आचार्य कमल ओझा सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *