*सर्दी में गर्मी का अहसास दिला रही पुलिस
उत्तराखंड पुलिस ने डयूटी निभाने के साथ साथ मानवता की कई बार मिसाल पेश की। ऐसा ही एक मामला लक्सर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला जब ठंड से ठिठुर रहे गरीब बेसहारा लोगों को रेलवे पुलिस ने कंबल व गर्म कपड़े बांटे। इसको देखकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों,कर्मचारियों ने पुलिस बल की प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक रेलवे (उत्तराखण्ड) अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर थानाध्यक्ष (जीआरपी थाना लक्सर) संजय शर्मा के नेतृत्व में रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया तथा सड़कों के किनारे ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा, गरीब, लाचार और रिक्शा चालकों के बीच कंबल और गर्म कपड़े बांटे। इसके अलावा स्टेशन पर जरूरतमंद को भी कंबल दिए, जिन यात्रियों की ट्रेन लेट होने के कारण रात में स्टेशन पर रुकना पड़ा और जिनके पास गर्म कपड़े नहीं थे उनको भी कंबल और गर्म कपड़े दिए। इस दौरान अ०उ०नि०सुरेंद्र सिंह रावत, हे०कानि० अनिल कुमार,कानि० जयपाल सैनी,कानि० सोनू व का०नि० सन्नी कुमार मौजूद रहे।


