हरिद्वारl आरपीएफ ने लक्सर में माल गोदाम रोड से छापेमारी कर फर्जी आइडी पर तत्काल टिकट बनाने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मोबाइल, 7, 158 रुपये के ई- टिकट भी बरामद किए गए। प्रतिबंधित फर्जी आइडी भी जब्त की गई।
मुरादाबाद मंडल के थाना आरपीएफ ने लक्सर में फर्जी आइडी पर तत्काल टिकट बनाने वाले संचालक के घर छापा मारकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ प्रभारी रवि कुमार सिवाच ने बताया कि लंबे समय से फर्जी तरीके से टिकट बनाए जाने की जानकारी मिल रही थी। इसे लेकर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी, सहायक उप निरीक्षक अनीता शर्मा, कांस्टेबल विनीत कुमार को लगाया गया था।
टीम को सूचना मिली कि माल गोदाम रोड पर शुभम कौशिक के घर पर यह काम हो रहा है। इसे लेकर छापे मारी की गई कार्रवाई में फर्जीबाड़े में लिप्त शुभम कौशिक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया