हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के विजयी जुलूस के दौरान लोगों के घरों, दुकानों पर पत्थरबाजी करने के फरार चार और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पूर्व पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मगलौर के परिणाम घोषित होने के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने की खुशी में बिना अनुमति जुलूस निकालना, डीजे बजाना, तथा दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थर आदि फेंकने, पुलिस के साथ अभ्रद्रता करने, सड़क पर जाम करने आदि के संबंध में कोतवाली मंगलौर में 15 जुलाई को मंगलौर निवासी एक महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने 05 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि चार अन्य फरार चल रहे थे। पुलिस ने आज फरार चल रहे चार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते रिहान उम्र 28 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धगान कोतवाली मंगलौर, शाहरुख उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धदान, मंगलौर, सावेज उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला मिरदीदान, मंगलौर व शाबाज उम्र 29 वर्ष निवासी मौहल्ला मृर्धदान, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।


