घर से दो कुंतल से अधिक बरामद हुआ गौ मांस
हरिद्वार। गौ वध करने वाले पुलिस की लाख चेतावनी व आए दिन हो रही कार्यवाही के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने आज फिर से गौकशी के आरोप में एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच अन्य मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपितांे के घर से दो कुंतल से अधिक गौमांस बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
गौकशी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के एसएसपी के निर्देश के चलते पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ गौ तस्करी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम अलावलपुर स्थित एक घर से 220 किलोग्राम गौमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ चार आरोपितों 03 महिलाओं एक 01 पुरुष को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस की आहट पाकर 05 आरोपित मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम व पते अखलाक पुत्र अब्बलू हसन, नसरीन पत्नी अब्दुल रहमान, शबनूर पत्नी दिलशाद व फरमानी पत्नी उमेर निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। जबकि फरार आरोपितों के नाम व पते अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल हसन, गफ्फार पुत्र महबूब, हसन पुत्र महबूब निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार, सलमान पुत्र मुकर्रम व शमशेर पुत्र जहीद निवासीगण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


