हरिद्वार। पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में मुस्लिम महिलाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर संजय गुप्ता को हरिद्वार सीट से सांसद का टिकट देने की मांग की, किन्तु अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिख समुदाय के लोग संजय गुप्ता के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें हरिद्वार सीट से टिकट देने की मांग कर रहे हैंं।
बता दें कि विगत दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दर्जनों मुस्मिल महिलाएं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता को लोकप्रिय बताते हुए उन्हें हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से टिकट देने की मांग कर रही थीं। वीडियो मंगलौर क्षेत्र का बताया जा रहा था। अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सिख समुदाय के लोग भाजपा नेता संजय गुप्ता को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। यह वीडियो लक्सर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दें कि हरिद्वार सीट से वर्तमान संासद डा. रमेश पोखरियाल निशंक तो एक बार फिर से दावेदार हैं ही साथ ही मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं संत समाज द्वारा किसी संत को टिकट देने की मांग भी चल रही है। अब देखना होगा की पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है।


