हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा पर्यटको के किए नरसंहार की निंदा करते हुए आतंकियों को रूह कंपा देने वाली सजा देने की सरकार से मांग की है।
उन्होंने कहाकि यह हमला जहां कायरतापूर्ण है वहीं यह मानवता के लिए अभिशाप भी। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार से धर्म पूछकर मारा गया, उससे अधिक निंदनीय और कुछ नहीं हो सकता।
संजय गुप्ता ने कहाकि इस घटना के बाद से हिन्दुओं में रोष है। सरकार को इन दुर्दातों को पकड़कर ऐसी सजा सार्वजनिक रूप से देनी चाहिए, जिससे ऐसे लोगों की रूह तक कांप उठे। और उस सजा को देखकर कोई भी आतंकी भारत की ओर फिर से आंख उठाकर देखने की हिम्मत न जुटा सके।