विनोद धीमान
हरिद्वार। बीते कई दिनों से रात के समय लक्सर क्षेत्र में ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार रात में अपने गांवों के ऊपर ड्रोन कैमरे उड़ते देखे हैं। वहीं, पुलिस भी इन ड्रोन की तलाश में रातभर क्षेत्र में गश्त कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है।
शनिवार रात सुल्तानपुर, टीकमपुर, इस्माइलपुर, निहंदपुर, भिक्कमपुर, मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में भी ड्रोन उड़ने की खबरें सामने आईं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इन ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों और चोरी की वारदातों में रेकी के लिए किया जा रहा है।
इसी के साथ थाना पथरी क्षेत्र के धारीवाला, शाहपुर, बादशाहपुर और दोड़वसी गांवों में कुछ अज्ञात लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 6 से 10 की संख्या में ये लोग सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे और देर रात तक गांवों में घूमते दिखाई दिए। जब उनका पीछा किया तो जंगल के रास्ते कहीं गायब हो गए। गाड़ी भी गांव से लगभग 300-400 मीटर आगे दिखाई थी।
प्रवीण, पप्पू, अरविंद, संदीप, महक सिंह, सोमपाल, महिपाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि यह गिरोह ड्रोन की मदद से घरों की रेकी करता है और फिर सुनसान इलाकों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आशंका जताई जा रही है कि हाल ही में राजकुमार के घर हुई चोरी की वारदात में भी इसी गिरोह का हाथ हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो यह गिरोह इससे पहले बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ जैसे जिलों में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में भी आए हैं, लेकिन पूरे नेटवर्क का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रात में अपने घरों के दरवाजे, खिड़कियां और ममटी के गेट अच्छी तरह से बंद रखें। यदि ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दे या कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वाहन नजर आए तो तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दें। लेकिन बिना वजह की कोई अफवाह ना फैलाएं पुख्ता जानकारी होने पर ही पुलिस को सूचित करें।