बड़े श्रीमहंत का चेला बताया जा रहा इश्कबाज संत, सतों में रोष
हरिद्वार। सनातन में भगवे की महिम का बढ़ा महत्व है। भगवा त्याग और बलिदान का प्रतीक बताया गया है। साथ ही इसे अग्नि का प्रतीक भी माना जाता है। भगवा धारण करने वाले को भी समाज में विशेष स्थान दिया गया है और लोग इसका सम्मान भी करते हैं। भगवाधारण करने वालों ने देश की रक्षा के लिए अनेकों बलिदान दिए हैं, किन्तु वर्ततान में कुछ भगवाधारी भगवे को कलंकित करने का कार्य कर रहे हैं।
संन्यास जीवन में रहते हुए भी कुछ गृहस्थ जीवन का आनन्द उठा रहे हैं। जिस कारण से भगवा और सनातन संस्कृति को कलंकित करने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संत वेषधारी किस प्रकार से एक महिला के साथ अश्लीलता करता दिखायी दे रहा है। वीडियो हरिद्वार निवासी संत का बताया जा रहा है, जिसका निवास गंगा किनारे एक धार्मिक स्थल पर बताया जा रहा है।
इस वीडियो में दिख रहा कथित भगवाधारी एक बड़े अखाड़े के श्रीमहंत का चेला बताया जा रहा है। वैसे वर्तमान में श्रीमहंत पद से रिटायर्ड हो चुका है, बावजूद इसके अखाड़े में उसका पूरा दबदबा है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, किन्तु गतिमान न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
कुछ भी हो इस वीडियो को लेकर संतों में खासी नाराजगी है और संत समाज में ऐसे संतों को समाज से बाहर निकालने की सुगबुगाहट चल रही है।