बिना नम्बर की क्रेटा कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए पुलिस ने चालक सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। सभी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक बिना नम्बर की क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 58 किलो गांजा बरामद हुआ (जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है)। कार के अंदर एक महिला व चालक सहित 4 अन्य लोग सवार थे। पुलिस कार को सीज कर सभी आरोपियों को थाने ले आई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गांजे की इस खेप को उन्होंने मुजफ्फरनगर निवासी आमिर नाम के एक व्यक्ति से खरीदी जिसे सभी छोटी-छोटी पुडियों में भरकर हर की पैडी, ऋषिकेश, मुनी की रेती, रायवाला आदि स्थानो पर बेचते है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार पुत्र राजकुमार (34 वर्ष) निवासी लाल कोठी लालजी वाला हरिद्वार, सुनील आर्य पुत्र स्व० निरंजन लाल (28 वर्ष) निवासी खडखडी थाना कोतवाली हरिद्वार,इस्तकार पुत्र सत्तार (19 वर्ष)निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार,रियाज पुत्र खुर्शीद (19 वर्ष) निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार व पूजा देवी पत्नी दीपक कुमार (32 वर्ष) निवासी लालजीवाला हरिद्वार के रूप में हुई।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को सीज कर सभी अभियुक्तों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश किया जहा से सभी को जेल भेज दिया गया है।


