हरिद्वार। बीते रोत आरटीओ कार्यालय रूड़की में तोडफोड़, कर्मचारियों के साथ बदसलूकी व लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एआरटीओ रुड़की सुश्री एल्विन रॉक्सी, संभागीय निरीक्षक अजय आर्या, परिवहन कर अधिकारी अनिल सिंह द्वारा एआरटीओ ऑफिस के मिनिस्ट्रियल व प्रवर्तन कर्मचारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट के अध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतृत्व में करीब 70-80 लोगों के खिलाफ गाली गलौच किये जाने, लाठी डण्डों के साथ आरटीओ ऑफिस मंे प्रवेश करने सरकारी, दस्तावेज फाड़ने, सरकारी सामग्री तोड़ने तथा एआरटीओ कर्मियों के साथ मारपीट, लूटपाट, बन्धक बनाने, भविष्य मंे एआरटीओ प्रशासन को गाड़ियों के चालान न करने व मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए रूड़की कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल कार्यवाही करने व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम पते रविंदर कुमार निवासी कस्बा लक्सर गोवर्धनपुर रोड लक्सर जनपद हरिद्वार, राजकुमार सैनी ग्राम सिधडू थाना लक्सर, सचिन कुमार चौधरी निवासी ग्राम मलकपुर कोतवाली लक्सर, दिनेश शर्मा निवासी ग्राम गोवर्धनपुर थाना कोतवाली लक्सर व तालिब निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।