हरिद्वार। ग्राम प्रधान के उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत की खुशी में फायरिंग करना एक समर्थक को महंगा पड़ गया। फायरिंग का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली मंगलौर के ग्राम हरजौली जट्ट मे ग्राम प्रधान के उपचुनाव के नतीजें घोषित किए गए। जिसमें ग्राम प्रधान प्रत्याशी पिंकी को विजयी घोषित किया गया। जब उनकी जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने कस्बा ब्लाक नारसन से होते विजय जुलुस निकाला तो इसी दौरान उनके एक समर्थक ने तंमचे से फायर कर दिया। जिसका विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया।
घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान रमन पुत्र वीर सिह निवासी ग्राम हरजौली जट्ट मंगलौर के रूप में हुई।