चलते लोडर में लगी भीषण आग, माल जलकर हुआ राख

देहरादून। जनपद के विकासनगर-चकराता मोटर मार्ग पर गुरुवार को चापनू मोड के पास चलते हुए यूटिलिटी लोडर वाहन में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर और आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया था। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया था। ड्राइवर को गाड़ी में से कुछ सामान निकालने का मौका तक भी नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि यूटिलिटी लोडर वाहन में परचून का सामान था, जो जलकर राख हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने ही किसी तरह आग पर काबू पाया है। जानकारी के मुताबिक सहिया के दो दुकानदारों का सामान विकासनगर से लोड होकर सहिया जा रहा था। तभी बीच रास्ते में चापनू के पास अचानक से वाहन में आग लग गई। घटना की सूचना पर सहिया चौकी से पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मार्ग पर वाहनों के आवागमन को सुचारू किया गया। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *