रुड़कीl गुलाबनगर में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक किशोर के सिर पर मुर्गे का खून लगाकर उसे कोतवाली भेज दिया। पुलिस की जांच में मामला सामने आ गया, जिसके बाद पुलिस ने किशोर को फटकार लगाते हुए वहां से वापस भेज दिया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर मोहल्ले में रविवार शाम बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद इनके परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष घायल हो गया। घायल पक्ष कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। साथ ही पुलिस ने घायल पक्ष को मेडिकल के लिए भिजवा दिया। यह देख दूसरे पक्ष ने भी दबाव बनाने के लिए पैंतरा अपनाया। दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने अपने बेटे के सिर पर मुर्गे का खून लगा दिया और उसे कोतवाली भेज दिया।
पुलिसकर्मियों ने गहनता से जांच की तो पता चला कि किशोर के सिर में लगे खून के साथ मुर्गे का पंख लगा है। किशोर ने बताया कि उसके पिता की योजना थी कि मेडिकल कराने के बाद दूसरे पक्ष पर दबाव बनाया जा सके। इसलिए वह उसे लेकर मुर्गे की दुकान पर पहुंचे थे और वहां से उसके सिर पर खून लगा दिया। प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों में इस मामले को लेकर सुलह हो गई है।