देहरादून रेफर, पुलिस ने जांच शुरू की
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव भगतनपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 30 वर्षीय महिला ने कथित रूप से घरेलू हिंसा से परेशान होकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। परिजनों ने उसे आनन-फानन में हरिद्वार के अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।
घटना में झुलसी महिला की पहचान पारूल (30 वर्ष), पत्नी संजय, निवासी भक्तनपुर के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, महिला की शादी पांच साल पहले हुई थी, शादी को पांच वर्ष बीत जाने के बाद महिला के कोई संतान नहीं हुई थी, जिसे लेकर ससुराल पक्ष के लोग अक्सर उसे ताने मारते और प्रताड़ित करते थे। इसी मानसिक तनाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। आरोप है कि घटना के बाद ससुराल पक्ष ने महिला के मायकेवालों को सूचना तक नहीं दी है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज रावत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा के ऐसे मामले समाज के लिए शर्मनाक हैं और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


