रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग ने अपने सगे पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला नगर कोतवाली देहरादून क्षेत्र का है, जहां नाबालिग की मां ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद घर से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बताते चलें कि देहरादून निवासी नाबालिग युवती की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहाकि जब वह घर पर नहीं रहती थी, तो पिता नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता था। आरोपी पिछले 8-9 साल से बेटी की अस्मत से खेलने के साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता आ रहा है। नाबालिग जब काफी परेशान हो गई तो उसने घटना के बारे में बताया तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो शिकायत करने सीधे थाने पहुंची और पति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
नगर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया है कि पीडि़ता की मां तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी घटना के बाद फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


