कैसे बचें आंखों के दर्द से, जानिए उपाय

यदि आपकी आंखे दर्द करती हैं तो आप ये उपाय कर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

1:- तिल के 5 ताजे फूल प्रातः काल अप्रैल माह में निगलें। इससे पूरे वर्ष आंखें नहीं दुखेंगी।

2:- चौत्र के महीने में गोरखमुंडी के 5 या 7 ताजे फूल चबाकर पानी के साथ सेवन करने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।

3:- बचपन में बेलगिरी के बीज की मिंगी शहद में मिलाकर चटाने से जीवनभर आंखें नहीं दुखती।

4:- नींबू के रस की एक बूंद महीने में एक बार आंखों में डालने से कभी आंखें नहीं दुखती।

5:- रुई के फाहे को ठंडे पानी में भिगोकर शुद्ध घी लगाकर आखों पर रखने से आंखों के दर्द में लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *