विनोद धीमान
हरिद्वार। उप उपखण्ड पथरी के एसडीओ प्रवेश कुमार के नेतृत्व में सतर्कता दल देहरादून से आए ऊर्जा विभाग यूपीसीएल के अधिकारियों ने तीन गांव में छापे मारी कर विद्युत चोरी पकड़ी। विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस में तहरीर देकर 26 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। यह सभी लोग एलटी लाईन पर अतरिक्त केविल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक 16 अक्तूबर को सतर्कता दल देहरादून से आए ऊर्जा विभाग यूपीसीएल के अधिकारी विकास कुमार, धनंजय कुमार, हनुमान सिंह रावत, रॉबिन सिंह और मारुत शाह निरीक्षक के साथ मिलकर उपखण्ड पथरी के एसडीओ प्रवेश कुमार ने शाहपुर, धारीवाला, महतोली गांव में विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी की थी। इस दौरान उन्होंने 26 घरों में विद्युत चोरी होते हुए पकडी। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रवेश कुमार ने कोतवाली लक्सर व थाना पथरी पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महतोली से मांगेराम, अरविंद, पप्पू, विनोद, राजपाल, सतीश, दीपक, सुखपाल, राजेश, राजू, श्रीमती धनवती, बिजेंदर, शिशुपाल आदि और शाहपुर से पप्पू सिंह, मनोज कुमार तथा धारीवाल से वकील, बृजेश, राहुल, सुरेंद्र, देवेंद्र, सुधीर, राहुल, ब्रह्म सिंह, रविंद्र, देशराज, घनश्याम आदि के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए 26 लोगों के खिलाफ लक्सर व पथरी थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।