उत्तर प्रदेश के एक रियल एस्टेट कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। एक महिला ने कालाढूंगी पुलिस में कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में कालाढूंगी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीडि़त महिला ने रियल एस्टेट कारोबारी से जान का खतरा भी बताया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली एक महिला ने नैनीताल एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पत्र में कहा कि उसका कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्र में रियल स्टेट का कारोबार है। नोएडा के एक ब्रोकर ने प्रोजेक्ट के सिलसिले एक रियल एस्टेट कारोबारी से मिलवाया। जहां कारोबारी को महिला का प्रोजेक्ट पसंद आया। साथ ही उसने इनवेस्ट करने की बात कही। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत चढ़ गई और दोस्ती हो गई।
एक दिन कारोबारी ने प्रोजेक्ट में निवेश करने की बात की और उसी गेस्ट हाउस में बुलाया, लेकिन पीडि़ता ने मना कर दिया। आरोप है कि कारोबारी ने उसे एक दिन प्रोजेक्ट खरीदने की बात कही साथ ही पीडि़ता को अपने फ्लैट में ले गया, जहां सेलिब्रेशन के बहाने उसे जबरन शराब पिलाकर नशे में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जब उसकी आंख खुली तो उसके साथ दुष्कर्म की घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


