हरिद्वार में पहली बार पुलिस ने पकड़ी सफेद चिट्टा
हरिद्वार। नशे की तस्करी की रोकथाम में जुटी हरिद्वार पुलिस ने नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 199 ग्राम एमडीएम (चिट्टा) बरामद किया गया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पथरी क्षेत्र में नशे की एक बड़ी डील होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर एक संदिग्ध बाईक सवार को रोककर तलाशी ली। जिसके पास से बेहद घातक नशा 199 ग्राम चिट्टा (मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफेटामिन) बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी को तुरन्त हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस नशे की खेप को लक्सर पुल के नीचे देनी थी जिसे लेने के लिए उसके 02 परिचित आने वाले थे। आरोपी की पहचान सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार के रूप में की गई। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।