तीर्थराज प्रयाग में दूसरी महिला शंकराचार्य का पट्टाभिषेक समारोह श्री सर्वेश्वर महादेच आश्रम संगम अरैल घाट रोड अक्षय वट के सामने नैनी प्रयागराज में आयोजित किया गया। शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज ने डा. अनन्त ज्योति को दूसरी महिला शंकराचार्य पद पर आसीन करते हुए पट्टाभिषेक किया।
डा. अनन्त ज्योति गिरि दूसरी महिला शंकराचार्य हैं। इससे पूर्व विशाल साध्वी सम्मेलन का आयोजन व नगर प्रवेश किया गया। इसके साथ ही कुंभ पर्व का शंखनाद हुआ।
शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज के सानिध्य में आयोजित हुए पट्टाभिषेक समारोह में उन्होंने कहाकि मातृशक्ति ने सदैव सृजन का कार्य किया है। महिला शंकराचार्य बनने और महिला आचार्य महामण्डलेश्वर बनाए जाने के बाद से मातृशक्ति को बल मिलेगा तथा मातृशक्ति के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर जगद््गुरु डा. किरन त्रिवेणी महाराज समेत बड़ी संख्या में महिला संत मौजूद रहीं। पट्टाभिषेक समारोह वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।