जो लोगों को पार्टी की मुख्यधारा में जोड़ता है वहीं पार्टी का नेताः भट्ट

भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न


हरिद्वार
। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति आज देशराज फार्म हाउस लक्सर में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता देवतुल्य है और जो कार्यकर्ता पार्टी संगठन से लोगों को जोड़कर पार्टी की मुख्यधारा में लाता है, वही पार्टी का नेता है। उन्हांेंने भाजपा की रीति नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का पूरी तरह से सम्मान करती है जिसकी वजह से आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी आवान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को महत्वकांक्षी होना पड़ेगा। कार्यकर्ता की महत्वकांक्षआ ही पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने का काम करती है।
उन्होंने कार्यसमिति में बैठे हुए पदाधिकारियांे को समझाते हुए कहा कि पदासीन होने का अर्थ आपका योग्यतम होना नहीं है, अपितु आपके योग्यतम बनने की दिशा में पहला कदम है।


जिला प्रभारी जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार लोककल्याण, सुशासन, लोक सहभागिता व अपराध मुक्त प्रदेश के मंत्र को लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है प्रदेश में हर घर नल योजना के अंतर्गत 7 लाख परिवारों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं छात्रों को टेबलेट व निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जा रही हैं विगत 2 वर्षों में 600 नए उद्योग स्थापित हुए हैं जिनमें 35000 करोड रुपए से अधिक का निवेश एवं 90 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला है उत्तराखंड सरकार द्वारा परियोजना पर टिहरी झील विकास परियोजना पर 1950 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। ऐसी अनेकों योजनाएं उत्तराखंड के विकास हेतु प्रदेश के युवा व ऊर्जावान दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लागू की जा रही है।


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पूरे देश में इस समय हताश और निराश विपक्ष है जिनके पास झूठ बोलने के सिवा कोई मुद्दा नहीं है कांग्रेस व अन्य सभी विपक्षी दल एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने में भी नाकामयाब रहे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले मंें विकास की गंगा बह रही ह,ै इसका पूरा पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच को जाता है।
कार्यसमिति के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के साथ-साथ सर्वाधिक प्रभावशाली राजनेता भी स्थापित हो चुके हैं। अभी हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री द्वारा दिया गया बयान कि रूस और यूक्रेन का युद्ध पूरे विश्व में सिर्फ और सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री ही रोक सकते हैं, यह बताता है कि भारत बनने की राह पर अग्रसर है।


प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने संगठनात्मक विषय पर बोलते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवं बताया कि प्रदेश कार्यसमिति से शुरू हुआ कार्यकर्ताओं का यह चिंतन बूथ स्तर तक लेजाकर कार्यकर्ताओं मे एक नई ऊर्जा का संचार करने का दायित्व नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों का है उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के एक कैडर आधारित दल है जिसमें जाति, धर्म एवं परिवारवाद से हटकर एक कार्यकर्ता को का अवसर मिलता है सर्वोच्च पद पर जाने का अवसर प्राप्त होता है।
इस कार्यसमिति की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि शीघ्र ही बूथ स्तर तक पार्टी संगठन का नया ढांचा खड़ा किया जाना है जिसमें पन्ना टोली तक बनाते हुए चुनाव आगामी स्थानीय निकाय चुनाव सहकारिता चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिला पंचायत की ही तरह ऐतिहासिक विजय हरिद्वार जनपद के कार्यकर्ता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जितेंद्र चौधरी, विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, निर्मल सिंह ,रजनी वर्मा, मोहित वर्मा, विशनपाल कश्यप, अमरीश सैनी, आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान ,नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, सचिन निशित, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर जिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, विक्रम भुल्लर, संजय सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, मनीष कुमार लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व विधायक संजय गुप्ता ,शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, योगेश चौहान, मनोज गर्ग,सुशील चौहान, राकेश राजपूत, अनिल अरोड़ा, अन्नू कक्कड़ मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, नेपाल सिंह, सीमा चौहान, प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी ,पवन राठौर, रीता सैनी, कैलाश भंडारी, विनय सोती, नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, तरुण नैयर, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *