हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 12वें दिन सोमवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए तथा लकसर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस के बीच लीग मैच खेले गए। जिसमें जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने केएलसीए को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
वीजी स्पोर्ट्स मैदान पर खेले गए मैच में केएलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 176 रन बनाए। जवाब में जिमखाना ने 35.2 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की। जिमखाना की ओर से आयुष चैहान 70 रन नाबाद, निखिल प्रजापति 42 रन नाबाद व अमोल बड़थ्वाल ने 24 रन बनाए। जिमखाना के हिमांशु भंडारी को मैन आफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरी ओर प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्सर क्रिकेट एकेडमी ने 32.5 ओवर में 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम स्पोर्टस एकेडमी ने 26.5 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें लवीश आहूजा 71, भव्य गोयल ने 21 रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस के किशनपाल को मैन आफ द मैच चुना गया।
डीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरस्कार दिए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, स्वतंत्र कुमार व शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी और सूरज कुमार ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि मंगलवार को राइजिंग स्टार व पीसीए के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर तथा सत्यम स्पोर्टस व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।