प्रधान पद के चुनाव में हाई स्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने के मामले में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर दिया है। मामला पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत घंडालू का है। फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने ग्राम प्रधान को दोषी पाया। अंतिम जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अगस्त 2022 में ग्राम पंचायत घंडालू के शिव सिंह रावत ने इस संबंध में शिकायत की थी। जिसमें ग्राम प्रधान के हाईस्कूल के 1992 के व्यक्तिगत परीक्षा के प्रमाण पत्र के सत्यापन की माग की थी। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर डीएम ने ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर दिया।


