देहरादून। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल गुरमीत सिंह को सरकार गठन का पत्र सौंपा।
बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद से उत्तराखण्ड में सीएम बनाए जाने के लिए कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे। कभी कोई सीएम की दौड़ में आगे बताया जा रहा था तो कभी किसी और को। अनततः सोमवार को विधाक दल की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा हुई। घोषणा के बाद पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को सरकार बनाने का पत्र सौंपा। संभवतःय 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राजभवन पहुंचकर धामी ने राज्यपाल को सौंपा सरकार गठन का पत्र


