हरिद्वार। रेल की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति लक्सर-सहारनपुर मरर्ग के डोसनी रेलवे स्टेशन के पास स्ािित रेलवे ब्रिज को पार कर रहा था। तभी अचानक मालगाड़ी आ गई और वह मालगाड़ी की टक्कर लगते ही ब्रिज से नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बतायी गई है।