हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत भगत सिंह चौक के पास नाले मेे एक युवक का शव मिलने हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नाले से बाहर निकाल कर जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
रविवार दोपहर भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित हरिद्वार स्कैन सेंटर के बाहर से निकलने वाले नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने किसी तरह से शव को नाले से बाहर निकाला। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।
रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक कच्छा बनियान पहने हुए है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक को बीते शाम नाले के पास बैठा देखा गया था।