मसूरी। बीते दिनों हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी युवती के गंभीर हालत में राजधानी के मल देवता थाना क्षेत्र में गंभीर हालत में मिलने के मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी ने अचानक गोली मारकर जानलेवा हमला किया हमले में एस आई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बता दें की 13 जनवरी को पुल के नीचे गंभीर हालत में मिली महिला तान्या निवासी ज्वालापुर को गोली मारने वाले की तलाश में पुलिस ने आरोपित महिला के पति को ट्रैक किया। आरोपी की लोकेशन मसूरी में मिली। पुलिस ने देर रात महिला को गोली मारने के आरोपी उसके पति शुभम निवासी पानीपत हरियाणा को मसूरी के एक होटल के बाहर देखा। पुलिस को देखते ही आरोपी ने एस आई मिथुन कुमार पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारी। वहीं गोली दरोगा के पेट में लग गई, जिन्हें तत्काल मैक्स असप्ताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी को भी मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीनियर अधिकारी भी पहुंचे।चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को घायल पुलिसकर्मी के बेहतर इलाज और आरोपी पर कठोर कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।