हरिद्वार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा। घटना कनखल शमशान घाट के समीप स्थित एक मन्दिर की है। जहां चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर इतने शातिर थे कि वारदात से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उन्होंने घुमा दिया, ताकि उनके चेहरे पकड़ में ना आ सकें। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बीती मंगलवार रात राजा दक्ष की नगरी कनखल में श्मशान घाट के समीप स्थित दरिद्र भंजन महादेव मन्दिर में अज्ञात चोर घुस गए। चोर इतने शातिर थे कि चोरी की वारदात कैमरों में कैद ना हो सके इसके लिए उन्होंने सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का रुख मोड़ा और फिर ताला तोड़कर मन्दिर की अलमारियों व लॉकर तोड़ वहां रखी नकदी एवं अन्य सामान ले उड़े। चोर जाते समय भगवान शंकर के ऊपर लगे चांदी के छत्र भी चुरा ले गए। मन्दिर चोरी की घटना का पता सुबह पुजारी के आने के बाद हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।