हरिद्वार। यहां जिला अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो शवों का पीएम के बाद परिजनों अलग-अलग शवों को परिजनों को सोंप दिये गये। एक परिवार जब अंत्येष्टि के लिए हरिद्वार स्थित खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा, तो शव किसी दूसरे का देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। जब अस्पताल से परिजनों ने संपर्क किया तो पता चला कि गलती से उनकी डेडबाडी यूपी भेज दी गई है।
दरअसल अस्पताल में दो दुर्घटना के केस में दो शवों का पीएम हुआ था। इनमें एक शव कन्नौज व एक बिजनौर का था। पीएम के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों शव परिजनों को सोंप दिये। बिजनौर वाले अपने परिजन का शव बिजनौर ले गए, जबकि कन्नौज का परिवार अपने परिजन की अंत्येष्टि के लिए खड़खड़ी श्मशान घाट आ गया।
यहां जब अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी तभी अपने परिजन की जगह किसी दूसरे व्यक्ति का शव देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया।तब एंबुलेंस भेजकर शवों की अदला-बदली कराई गई। जिसके बाद परिजनों ने अपने मृत परिजन की अंत्येष्टि की। मामले पर अस्पताल का पक्ष जानने के लिए सीएमओ से संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठ पाया।