हाथियों के झुंड में फंसा साईकिल सवार;गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। हाथियों के झुंड में फंसा एक साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर इलाके का है। गनीमत रही कि मौके पर जुटे लोगों के शोर करने पर हाथी ने अपना इरादा बदला और दूसरी दिशा में मूड गया।

खबर के मुताबिक आज सुबह कनखल के मिस्सरपुर क्षेत्र में हाथियों का एक दल आबादी से गुजरा। इसी दौरान सड़क पर एक साईकिल सवार के सामने आ जाने से दल के एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हड़बड़ाहट में साईकिल सवार नीचे गिर गया,तभी उग्र हुआ हाथी फिर से उसकी ओर बढ़ा,तभी यह मंजर देख रहे लोगों के शोर मचाना शुरू कर दिया,जिससे हाथी दूसरी ओर निकल गये।

हाथियों के हमले में घायल व्यक्ति को गंभीर चोटें बताई गई हैं। ज्ञात रहे कि जगजीतपुर लक्सर क्षेत्र हाथियों का पुराना गलियारा है, लेकिन अब यहां शहरीकरण हो गया है। जो हाथियों के आवागमन में बाधा बनता है। जिससे हाथियों और इंसानों में टकराव की आशंका बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *