हरिद्वार। सिद्धपीठ सुरतगिरि बंगला गिरिशानंदाश्रम के एकादश पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज का 28वां पदाभिषेक महोत्सव सुरतगिरि बंगला, कनखल में उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः रूद्राभिषेक, विष्णु सहस्त्र नामार्चन आदि धार्मिक कृत्यों का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर आश्रमस्थ संतों, ब्रह्मचारियों ने महाराजश्री को उनके पट्टाभिषेक की शुभकामनांए दी। इसके पश्चात आश्रम में सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी विश्वेश्वरांनंद गिरि महाराज ने आशीर्वचन देते हुए सनातन की रक्षा के लिए सभी से आगे बढ़कर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कोठारी स्वामी उमाकांतानंद गिरि, स्वमी कमलानंद गिरि, स्वामी प्रदीप गिरि समेत अनेक संत, ब्रह्मचारी, भक्तगण आदि मौजूद रहे।


