कब्जा करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, दो दिन का दिया समय
हरिद्वार। आजादी से पूर्व सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय को हाईकोर्ट के आदेश के बाद खाली कराए जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने आज नगर कोतवाली पर प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को दो दिन का समय है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगले दो दिन में हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़कर कब्जा करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो दो दिन बाद हरिद्वार कोतवाली का घेराव कर काम ठप कर दिया जाएगा। कांग्रेसियों ने इसके लिए एक ज्ञापन भी कोतवाली प्रभारी की अनुपस्थिति में उपनिरीक्षक संजीव चौहान को सौंपा।
धरने में सतपाल ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, राजेश रस्तोगी, अमन गर्ग, राजीव चौधरी, नईम कुरेशी, जितेंद्र विद्याकुल, अशोक शर्मा, शुभम अग्रवाल, मुरली मनोहर, मुकेश त्यागी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


