सीएम पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो ने खुद को गोली मार ली। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने घटना की पुष्टि है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक प्रमोद रावत छुट्टी न मिलने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके बाद कमांडो ने घातक कदम उठाया। हालांकि अभी घटना के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए है। मौजूदा समय में कमांडो सीएम आवास पर तैनात था और सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था।