हरिद्वार। मंगलवार की सुबह ट्रक व ट्राले की जोरदार भिडंत में ट्राला चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद बुरी तरह से केबिन में फंसे ट्राला चालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

जानकारी के मुताबिक फायर स्टेशन मायापुर को सिटी कंट्रोल रूम से डीएवी स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के निकट एक डंपर एवं ट्रॉला की भिड़ंत की सूचना मिली। खनन सामग्री से भरे ट्रक की टक्कर के बाद ट्राला पलट गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने तत्काल रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। दोनों वाहनों की भिड़ंत के कारण ट्राला चालक, ट्रॉला के केबिन में बुरी तरीके से फंसा हुआ था। फायर यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आयरन कटर की सहायता से केबिन की बॉडी को काटकर कड़ी मशक्कत से केबिन में फंसे हुए चालक को बाहर निकाला।
फायर टीम ने तत्काल घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जिस कारण से चालक की जान बच सकी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक व ट्राले के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।