श्रम विभाग ने कार्यवाही करते हुए होटल, ढाबा व मैकेनिक की दुकान पर छापेमारी कर श्रम विभाग के प्रवर्तन दल ने 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। मुक्त कराने के बाद विभाग ने सभी को बाल कल्याण विकास समिति के सामने पेश किया। बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
श्रम विभाग हल्द्वानी ने बाल श्रम कराने वाले लोगों के खिलाफ मुकद्मा भी दर्ज कराया है। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूनम कांडपाल ने बताया कि 2 दिनों तक चलाए गए अभियान के तहत 7 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। जिसमें 4 बाल श्रमिक हैं, जबकि तीन किशोर श्रमिक हैं। सभी बाल श्रमिक होटल, ढाबा, व रेस्टारेंट में काम करते पाए गए। जहां से बच्चों को बाल कल्याण विकास समिति के समच पेश किया। बाद में बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दियागया। साथ ही बच्चों के पुनर्वास और उनकी शिक्षा के लिए कार्यवाही की जा रही है। दो मामलों में प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा कुछ प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर किशोर मजदूरी कराए जाने के संबंध में जवाब मांगा गया है।