मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अर्धकुंभ को लेकर की मंत्रणा, संतों से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। लिए नव नियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में विचार विमर्श किया। इसके साथ उन्होंने मंदिरों में माथा टेका व संतों का आशीर्वाद लिया।


उन्होंने जिलाधिकारी एंव जनपदीय अधिकारीयों से आगामी कुंभ-2027 की तैयारियों के सम्बंध में निर्देश दिए कि शासन स्तर पर भी आगामी सात-आठ दिन में बैठक की जाएगी जिसमें कुंभ- 2027 में सरकार द्वारा सुचारू व्यवस्था की जाएगी, साधु संतों और महात्माओं को साथ में लेकर और उनके मार्गदर्शन से उनके आशीर्वाद से उनसे विचार विमर्श कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आगामी कुंभ-2027 को लेकर हमारी योजनाएं गतिशील है जो भी योजनाएं बनेगी वह हरिद्वार शहर कुंभ नगरी के लिए अच्छी होगी।


चार धाम यात्रा को लेकर अवगत कराया कि राज्य सरकार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करने की तैयारी शुरू हो चुकी है स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर पर भी और शासन के स्तर पर भी जहां-जहां जो आवश्यकता है वह पूरी की जा रही है, चाहे बजट की हो या कार्यों की हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी चालू हो चुकी हैं। राज्य धारकों के साथ भी विचार विमर्श शुरू हो चुका है और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा मौकों पर निरीक्षण किया जा रहा है चारों धाम पर जहां-जहां उनके यात्रा मार्ग पर जो आवश्यकता होगी वो पूरी किए जाने की कोशिश की जाएगी।


चार धाम यात्रा के अगामी दिनों अधिक से अधिक दर्शनार्थी पहुँते हैं अतः हम सभी राज्यों से व प्रमुख व्यक्तियों और अति विशिष्ट व्यक्तियों से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान यात्रा न करंे, लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बड़ रही है राज्य सरकार द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जाएगी जिससे चार घाम यात्रा सकुशल सम्पन्न हो सके।
इसके पश्चात जुना अखाड़ा स्थित श्री माया देवी मंदिर, कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर के बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया।


इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एचआरडीए उपाध्याय अंशुल सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *