
आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में यात्रा से पूर्व सभी कार्यों को 16 अप्रैल तक पूरा कर लिए जाने के निर्देश दिए गए।
गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित चारधाम यात्रा को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पिछली यात्रा के दौरान आईं कमियों को दुरुस्त कर आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वर्ष की यात्रा को एक चैलेंज के रूप में लिया है। जिसमें किसी भी यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए समय से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए ।
बैठक में बताया गया कि पिछली चारधाम की यात्रा के दौरान देखने में आया था कि यात्रियों को पंजीकरण के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बार ऐसी स्थिति ना हो इसके लिए सभी धामों में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े। इसी के साथ बद्रीनाथ और सीता पुल के निकट पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यात्रा मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के लिए अभी से तैयारी किए जाने के लिए निर्देशित भी किया गया। यात्रा मार्ग पर जाम से बचने के लिए डंपिंग जोन का समतलीकरण कर उनका उपयोग दिन में भारी वाहन, लारिया, ट्रेलरो को पार्किंग किए जाने के लिए किया जाए।


