हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने चार पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिसमें आईपीएस जितेंद्र मेहरा को एसीपी सदर के साथ साथ पुलिस लाइन की भी जिम्मेदारी दी गई।
वहीं सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के स्थान पर शांतनु पाराशर ज्वालापुर होंगे इसके साथ ही वह ऑपरेशन का कार्यभार भी संभालेंगे। पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल को महत्वपूर्ण लक्सर सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अभी तक सीओ सदर रहे स्वप्निल मुयाल को सीओ ट्रैफिक और बुग्गावाला बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही जिले में कुछ थाना कोतवाली में भी तबादले किए जा सकते हैं।


