हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कालोनी के समीप अज्ञात बाइक सवार ने सवेरे सैर पर निकली एक महिला के गले की चैन छीन ली। लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक टिहरी विस्थापित क्षेत्र के वीना एनक्लेव की रहने वाली शकुंतला देवी आज सवेरे सुबह की सैर के लिए निकली थीं। टिहरी स्थापित कॉलोनी से आगे पहुंचते ही अज्ञात बाइक सवार उनके पास आया। जब तक वह कुछ समझ पाती उसने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक झपट्टामार फरार हो गया।
इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।