दिल्ली से चोरी की मोटरसाईकिल पर आए चैन स्नैचर गिरफ्तार, लूटी सोने की चैन बरामद

कांवड़ मेले के चलते जुटी भीड़ का फायदा उठाकर चैन स्नैचर भी सक्रिय हो चले। ऐसे ही दो चौन स्नैचरों को पुलिस ने लूट की चौन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई सोने की चौन बरामद कर घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल सीज कर दोनों का चालान कर दिया है।

बीते 13 जुलाई को अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी रमेश पुत्र श्रीचंद ने कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हाट बाजार श्यामपुर के पास सामान लेने गया हुआ था, तभी अचानक दो युवक मोटरसाईकिल पर आए और गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए छानबीन शुरू की। बीते कल मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों विशाल पुत्र विजय निवासी आर 676 मंगोलपुरी व सागर पुत्र हीरालाल निवासी आर 676 मंगोलपुरी दिल्ली को घटना मेे प्रयुक्त मोटरसाईकिल के भट्टोवाला तिराहा गुमानीवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट की चैन भी बरामद कर ली। दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है।

चोरी की मोटरसाईकिल लेकर दिल्ली से आए थे चैन स्नैचर

पकड़े गए दोनों अभियुक्त दिल्ली के रहने वाले है। घटना मेे प्रयुक्त मोटरसाईकिल डीएल 11पी- 8007 उन्होंने दिल्ली से ही चुराई थी। चोरी की मोटरसाईकिल से चौन स्नैचिंग करने उत्तराखंड आए और योगनगरी ऋषिकेश में इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस इस बात की भी तस्दीक कर रही है कि इन्होंने उत्तराखंड में और कहां-कहां चैन स्नैचिंग की वारदात तो नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *